Saturday, December 6, 2025
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबरचोरी व गुम हुए मोबाइल की रिकवरी में मेरठ रेंज को मिला...

चोरी व गुम हुए मोबाइल की रिकवरी में मेरठ रेंज को मिला दूसरा स्थान


  बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा):  CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल बरामदगी मे परिक्षेत्र के जनपद बुलन्दशहर एवं मेरठ माह नवम्बर 2025 की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग मे टॉप 10 मे शामिल हुआ है और  रेंज स्तरीय रैंकिंग मे मेरठ रेंज को दूसरा स्थान मिला

डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने बताया कि CEIR (Central Equipment Identity Register), पोर्टल जिसे Dept. of Telecom, Ministry of communications, Govt of India द्वारा विकसित किया गया है, यह गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन की ट्रैकिंग एवं रिकवरी हेतु एक महत्वपूर्ण पोर्टल है, जिसकी Director (DIU), Dept. of Telecom, UP East, LSA द्वारा प्रत्येक माह प्रदेश स्तर रैंकिंग जारी की जाती है इसी क्रम मे CEIR रैंकिंग पैटर्न के आधार पर जारी माह नवम्बर 2025 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में पोर्टल पर दर्ज गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी मे जनपद बुलंदशहर और मेरठ ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्रमशः छठवां व आठवां स्थान प्राप्त किया है।
डीआईजी द्वारा जनपद बुलन्दशहर एवं जनपद मेरठ की CEIR पोर्टल पर अच्छा कार्य करने के लिये प्रंशसा की गयी एवं रेंज के सभी जनपदो को आगे भी इसी तरह अधिक से अधिक मोबाइल बरामदगी करने हेतु निर्देशित करते हुए उचित सुधारात्मक दिशा निर्देश दिए गये।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments