बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव रवानी कटीरी में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन का गेट अचानक एक अधेड़ व्यक्ति के ऊपर गिर गया जिस कारण अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग अधेड़ व्यक्ति को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि मृतक अधेड़ की पहचान सतीश पुत्र घनश्याम के रूप में हुई है। मृतक सतीश निर्माणाधीन भवन की देखरेख करते थे। अचानक भवन का भारी गेट उनके ऊपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अधेड़ को लोग अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने लगे तभी उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि सतीश निर्माणाधीन भवन की देखरेख करते थे और गेट गिरने से उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
निर्माणाधीन भवन का गेट गिरने से अधेड़ की मौत
RELATED ARTICLES