बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): उत्तर प्रदेश सरकार ने सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया है जिसमें खुर्जा विधायक मिनाक्षी सिंह व बुलंदशहर सांसद डॉ. भोला सिंह को सदस्य नियुक्त किया है। सीएम योगी की अध्यक्षता में पहली बार “अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 (संशोधित 2016) एवं संशोधित रूल 2016” के नियम -16 के अंतर्गत इस समिति का गठन किया गया है। इस समिति के गठन से उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दलितों पर होनें वाले अपराधों में रोकथाम, उनके द्वारा लिखाए गए मुकदमों में प्रभावी कार्यवाही का अनुश्रवण एवं अनुसूचितजाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण रूल-2016 के अंतर्गत प्रविधानित आर्थिक सहायता, घर के केवल कमानें वाले व्यक्ति की हत्या पर विधवा / आश्रित को “5000/ रुपये प्रतिमाह पेंशन, बच्चों को स्नातक तक निशुल्क शिक्षा (छात्रावास की सुविधा सहित), मकान, खेती योग्य ज़मीन एवं घटना से तीन महीने तक का पूरा घर खर्च” का अनुश्रवण किया जा सकेगा।
सांसद भोला सिंह व विधायक मीनाक्षी सिंह सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य नियुक्त
RELATED ARTICLES