बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के दो अस्पतालों के तीन डॉक्टरों पर लापरवाही से इलाज करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आनन्द विहार निवासी अभिषेक नागर ने अपनी बहन शिवानी की मौत के मामले में पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते उसकी बहन की जान चली गई।
एएसपी नगर ऋजुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक नागर की तहरीर पर डॉ. मानसी सचदेव, डॉ. जीवन चन्द मुदगल और डॉ. जयंत मुदगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इलाज में लापरवाही बनी मौत की वजह: तीन डॉक्टरों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES