बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाल दरवाजा की रहने वाली एक महिला के साथ पड़ोसियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता का भाई उसे अस्पताल लेकर पहुंचा जिसके बाद चिकित्सकों ने महिला का उपचार किया।
आपको बता दें कि मामला शनिवार का है। जब एक महिला पड़ोसियों से अपने पैसे मांगने गई जहाँ पड़ोसियों ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि दबंग पड़ोसियों ने महिला पर हथौड़े से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली। पीड़िता के भाई ने बताया कि वह पड़ोसियों से करीब आठ हजार रुपये मांगने गई थी, जो उन्होंने उधार ले रखे थे। पैसे मांगने की बात पर पड़ोसी आग-बबूला हो गए और महिला के साथ गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान दबंगों ने महिला के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ी। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने घायल महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद से पीड़ित पक्ष में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पैसे मांगने गई महिला पर पड़ोसियों ने हथौड़े से वार कर किया लहूलुहान, सोने की चेन लूटने का आरोप
RELATED ARTICLES



