बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव किर्रा में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, गांव किर्रा निवासी सोनू की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले पास के गांव की युवती से हुई थी। रविवार को महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला। घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल घटना की जांच जारी है।
संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, हत्या की आशंका पर पति हिरासत में
RELATED ARTICLES



