बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र के गांव क्यौली खुर्द में सोमवार की शाम एक निजी बस ने नौ वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां बच्चों ने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि मामला सोमवार के शाम का है गांव क्यौली खुर्द निवासी संजय ने बताया कि उनका नौ वर्षीय बेटा कार्तिक घर के बाहर खेल रहा था। कार्तिक खेलते-खेलते गांव के बाहर बिजली घर के पास पहुंच गया। वहीं से गुजर रही एक निजी बस ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया। बच्चे ने कैलाश अस्पताल में दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निजी बस की टक्कर से नौ वर्षीय बच्चे की मौत
RELATED ARTICLES