बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात की पुलिस ने 11 हजार पांच सौ रुपए के नकली नोटों के साथ मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आरोपी व उसके एक अन्य व्यक्ति अंशुल की आन्नद बिहार रेलवे स्टेशन पर चाय व गुटखे की दुकान है। उन दोनों की पहचान एक व्यक्ति रिंकू से हो गयी। रिंकू ने कम समय में अच्छा पैसा कमाने का लालच दिया था। वे रिंकू से पांच सौ के एक नकली नोट को 250 रुपये में खरीदते थे तथा नकली नोटो को वे छोटी-छोटी दुकानों व होटलों में चला देते है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ध्रुव पुत्र मंगल सिंह निवासी गांव बरनई चतरखा थाना हरपालपुर जनपद हरदोई के रूप में हुई है। थाना खुर्जा देहात की पुलिस ने आरोपी को सोमवार की देर रात एक अभिसूचना के आधार पर अगवाल फलाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं- 338/25 धारा 179,180 बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
HomeFeaturedKHURJA DEHAT NEWS || खुर्जा देहात खबर11 हजार पांच सौ रूपए के नकली नोट के साथ एक आरोपी...
11 हजार पांच सौ रूपए के नकली नोट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
0
36
- Tags
- Bulandshahr
Previous article
RELATED ARTICLES



