बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने टप्पेबाजी की घटना कारित करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को एक मोटरसाइकिल तथा 5400 रुपए नकद बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी की पहचान आशु पुत्र चेतन सिंह निवासी गांव कनौना थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना सिकंदराबाद के पुलिस ने शनिवार को एक अभिसूचना के आधार पर अमीनगर बम्बे की पुलिया के पास से एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह मोटरसाइकिल से घूमकर अधिकतर पेट्रोल पम्प कर्मचारी को बातों में उलझाकर धोखाधडी कर रुपये ऐंठ लेता है और इन रुपयो से सट्टा, गेम खेलकर अपने शोक पूरे करता है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा 17 अगस्त 2025 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र एचपी पैट्रोल पम्प चन्देरु के सेल्समैन से 15,000/-रुपये ऐंठ लेने की घटना कारित की थी जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं-826/25 धारा 318(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा 28 अगस्त 2025 को थाना खुर्जा देहात क्षेत्र मामन चुंगी बाईपास पर स्थित नायरा पैट्रोल पम्प से 15,000/-रुपये ऐंठ लेने की घटना कारित की थी जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं-345/25 धारा 318 (4) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा 26 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र भारत पैट्रोल पम्प से 15,000/-रुपये ऐंठ लेने की घटना कारित की थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-648/25 धारा 318 (4) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा उपरोक्त घटनाओं के अलावा भी कई घटना कारित करने की स्वीकारोक्ति की गयी है जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।