बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को गांव खुददिया के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही थाना अहमदगढ़ समेत आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रोडवेज बस की टक्कर से एक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
RELATED ARTICLES