बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक कैंटर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी अवनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया तथा मृत युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना बीती रात एक बजे की है। अवनीश के साले कुलदीप ने बताया कि आशीष और अवनीश नोएडा में मजदूरी करते थे दोनों फिरोजाबाद के कायमगंज में एक रिश्तेदार के यहां गमी में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ दूसरी बाइक पर वह भी था। आशीष बाइक चला रहा था और अवनीश पीछे बैठा था जैसे ही वे निजामपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कैंटर ने मारी बाइक को टक्कर में हुई एक की मौत व एक घायल
RELATED ARTICLES