बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने खाने के समान में चूहे मारने की दवाई मिलकर जान से मारने का प्रयास करने वाले एक शातिर चोर को कालिंदी कुंज बड़े गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रामेश्वर करीब 01 माह से शशि देवी के मकान में इलैक्ट्रीशीयन का कार्य कर रहा था तथा घर में रखे आभूषणों से धीरे-धीरे चोरी करता चला आ रहा था। परिवार के लोगो को अभियुक्त रामेश्वर पर शक होने पर उन्होने इससे पूछताछ की तो अभियुक्त रामेश्वर द्वारा खुद को फसता हुआ देख चुपके से घर में रखे खाने के सामान में चूहे मारने की दवाई मिलाकर शशि देवी के परिवार के लोगो को जान से मारने का प्रयास किया। जहरीला खाना खाने से शशि देवी के परिवार के लोगो की हालत खराब हो गयी जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस को तीन जंजीर, एक पेंडल, चार चूड़ी, दो जोड़ी बाली, एक जोड़ी कुंडल, दो अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी टॉपस, एक कुंडल तथा पांच जोड़ी पाजेब बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामेश्वर पुत्र स्व० सरदार सिंह निवासी एच-55 काशीराम आवास योजना कालिंदी कुंज कस्बा व थाना खुर्जा नगर मूल निवासी गांव दमगढी थाना गोण्डा जनपद अलीगढ के रूप में हुई है। थाना खुर्जा नगर पर प्राप्त तहरीर पर मुअसं0-970/25 धारा 305/123/317(2) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी किये गये शत प्रतिशत आभूषण बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।
खाने के समान में चूहे मारने की दवाई मिलने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 17 लाख रुपए के आभूषण बरामद
RELATED ARTICLES




