बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के जिला अस्पताल की डिजिटल एक्स-रे मशीन सोमवार को अचानक खराब हो गई जिसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मैनुअल मशीन में रिपोर्ट देरी से और साफ नहीं मिलने पर मरीजों को ओर भी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि जिला अस्पताल सीएमएस प्रभारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे मशीन के खराब होने के बाद संबंधित कंपनियों को अवगत करा दिया गया है। एक-दो दिनों में ही मशीन ठीक हो जाएगी और मरीजों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी। फिलहाल मरीजों को अभी मैनुअल एक्स-रे मशीन की सुविधा दी जा रही है।