बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): मौसम के बदलते प्रकोप का असर लोगों पर काफी पड़ रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री जन-आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन बुलंदशहर जिले के 71 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ जिसमें अधिकतर सर्दी-जुकाम के मरीज उपचार करने के लिए पहुंचे। वहीं नरसेना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ राजेश कुमार ने बताया कि आरोग्य मेले में 35 मरीज ने परामर्श लिया इसमें अधिकतर मरीज सर्दी-जुकाम एवं वायरल के रहे। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन हुआ जिसमें करीब चार हजार मरीजों ने परामर्श लिया। मौसम के बदलाव की वजह से अधिकतर मरीज सर्दी-जुकाम और वायरल के आए।
71 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेले में देखने को मिले सर्दी-जुकाम के मरीज
RELATED ARTICLES