बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र के मोहल्ला चौदह मौजा नेहरू गंज में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर वन विभाग से वन रक्षक रईस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोर को भारतीय ध्वज में लपेटकर सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
आपको बता दें कि मोहल्ला चौदह मौजा नेहरू गंज निवासी अनु गोयल ने बताया कि वह शनिवार की सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि एक मोर ऊपर से गिरता हुआ आ रहा है जब मोर नीचे गिरा तो उसकी मौत हो चुकी थी। वन विभाग की टीम ने भारतीय ध्वज में लपेटकर सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार किया।
राजकीय सम्मान के साथ मोर का किया अंतिम संस्कार
RELATED ARTICLES