बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में दो दिन बाद बुधवार को धुंध से लोगों को राहत मिली हैं जिसके बाद मौसम साफ नजर आया, लेकिन हवा में ठंडक महसूस की गई।
आपको बता दें कि पर्यावरण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुलंदशहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 के आसपास दर्ज किया गया। यह सूचकांक पिछले दो दिन की तुलना में सुधार के संकेत हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना हैं। इस बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती हैं जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
लोगों को मिली धुंध से राहत, वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पहुंचा करीब
RELATED ARTICLES




