बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद प्रभारी अनिल शाही ने पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपी की धर पकड़ के लिए एक अनोखी पहल शुरू की। जहां थाना प्रभारी अनिल शाही ने आरोपी ललित के गांव जौली पहुंची और पूरे गांव में ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी करवाई। आपको बता दें कि आठ अप्रैल को सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाईवे पर स्थित एचपी कंपनी पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल न देने पर दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा छानबीन करने पर दो बदमाश ललित व सचिन का नाम सामने आया था।पुलिस ने दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। थाना सिकंदराबाद प्रभारी अनिल शाही ने अनोखा तरीका अपनाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ गांव जौली पहुंची। मुनादी में साफ तौर पर ऐलान किया गया कि जो भी व्यक्ति आरोपी ललित के बारे में जानकारी देगा उसे 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि किसी भी ग्रामीण ने आरोपी को शरण दी या छुपाया तो उसके खिलाफ भी सत्य कार्रवाई की जाएगी। पुलिस दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।