बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के गांव करौरा की रहने वाली महिला रजिया ने गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके खेत में लगे जामुन के हरे-भरे पेड़ को जबरन कटवा दिया। इस घटना को लेकर रजिया ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि रजिया ने बताया कि जब उन्हें पेड़ कटने की सूचना मिली तो वह और उनके पति तुरंत खेत पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि वर्षों पुराना जामुन का पेड़ जमीन पर गिरा पड़ा है। उनका कहना है कि यह पेड़ सिर्फ हरियाली का प्रतीक नहीं था, बल्कि उनके परिवार के लिए भावनात्मक और आर्थिक महत्व भी रखता था। पीड़िता का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने जामुन के पेड़ को काटा है। मामले में रजिया ने इस संबंध में एसएसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कुछ लोगों ने महिला के खेत में लगे जामुन के पेड़ को काटा, एसएसपी से की शिकायत
RELATED ARTICLES