बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के सिकंदराबाद रोड स्थित प्लस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर की डिग्री की जांच के लिए गए थे। जहाँ अस्पताल में मिले व्यक्ति मनोज कुमार पुत्र रोहतास सिंह ने अपने आपको अस्पताल का संचालक बताते हुए चिकित्सा अधीक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की व जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद सीएचसी के अधीक्षक डॉ. पवन कुमार ने मामले में मनोज कुमार व शिवांग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि मामला शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे का है। जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी डिग्री की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक पवन कुमार मामले की जांच के लिए थाना गुलावठी के सिकंदराबाद रोड पर स्थित प्लस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल पहुँचे। अस्पताल में डिग्री की जांच के लिए गए सीएचसी अधीक्षक को एक व्यक्ति मनोज कुमार ने खुद को अस्पताल का संचालक बताते हुए कर्मचारी के साथ गाली-गलौज की और कुछ देर बाद आरोपी मनोज अपने साथी शिवांग के साथ मिलकर स्वास्थ्य अधीक्षक को गाड़ी में बैठाकर सीएचसी लेकर पहुँचे। जहां आरोपी मनोज व शिवांग ने सीएचसी व अन्य कर्मचारी से गाली-गलौज करते हुए रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद से पूरा सीएचसी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है तथा उनमे भय का माहौल बना हुआ है। मामले में चिकित्सा अधीक्षक पवन कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मनोज कुमार पुत्र रोहतास सिंह व शिवांग पुत्र अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्लस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में फर्जी डिग्री की जांच के लिए गए चिकित्सा अधीक्षक को धमकी
RELATED ARTICLES