बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर पुलिस की सोमवार की देर रात शातिर गौकश बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायलावस्था में अपने एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार हुआ है। बदमाश शातिर किस्म के गौकश अपराधी है जिनके द्वारा 24 जनवरी 2026 को थाना खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत गौकशी की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं-50/2026 धारा 3/8 गौवध निवारण अधि० पंजीकृत है। आरोपियों की गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे।
आपको बता दें कि थाना खुर्जा नगर पुलिस सोमवार की देर रात झमका फ्लाई ओवर के पास पहासू रोड पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर आम के बाग की ओर कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे उसके एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नदीम पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला कबूतर वाली पैठ कस्बा व थाना खुजा नगर बुलन्दशहर तथा उजैफा पुत्र पप्पू उर्फ नौशाद निवासी मौहल्ला कबूतर वाली पैठ थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस, एक बाइक तथा पशु काटने के उपकरण (02 छुरी, 10मी0 रस्सी) बरामद हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
शातिर गौकश बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक घायलावस्था में अपने साथी के साथ गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



