बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद पुलिस की अंतर्जनपदीय शातिर चोरों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायलावस्था में अपने एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार हुआ है जिनके कब्जे से पुलिस को दो तमंचे 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस, एक बाइक, 2500 रुपए नकद तथा एक बैटरी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सचिन पुत्र पप्पू निवासी गांव झगड़ा थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद तथा योगेश पुत्र दयाराम निवासी गांव ढूडरा थाना सिढपुरा जनपद कासगंज के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना सिकंदराबाद पुलिस टीम मंगलवार की देर रात विलसूरी अण्डर पास पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया, नही रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो इस्माइलपुर भट्टे के पास अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में अपने 01 अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम लोग गाडी लेकर रात्रि में आस पास के जनपदों जनपद मेरठ, जनपद बुलन्दशहर, जनपद अलीगढ, जनपद हापुड, जनपद हाथरस आदि में घूमते रहते है तथा बन्द दुकानों व मकानों के ताले व शटर तोडकर बैट्री, नगदी व अन्य सामान चोरी करते है एवं चोरी किये सामान को बेचकर आपस में रुपयें बांट लेते है। पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ एक घायल समेत दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES