बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात पुलिस व स्वाट टीम की शातिर गोकश बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार हुआ है जिसके कब्जे से पुलिस को अवैध असलहा, कारतूस, मोबाइल, बाइक और एक जिंदा गौवंश व गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान अय्युब पुत्र बाबू खान निवासी मौ. शेख साहिबान थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना खुर्जा देहात पुलिस टीम व स्वाट टीम बुधवार की देर रात गश्त कर रही थी गश्त के दौरान गांव नगला शेखू बम्बे के पास बेरी के बैग में मोबाइल की टॉर्च जलती हुई दिखाई दी। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा बाग के अंदर जाकर देखा गया तो दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जिनके द्वारा पुलिस को अपनी और आता देख पुलिस टीम पर जान से करने के लिए फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। वह दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के ओर भागने में सफल रहा जिसकी कॉम्बिग के प्रयास किया जा रहे हैं। बदमाश शातिर किस्म के गोकश अपराधी हैं। जिनके द्वारा 24/25 मई 2025 की रात्रि में थाना खुर्जा देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शाहबाजपुर दौलत बम्बे के पास गोकशी की घटना कारित की गयी थी एवं गोवंश का मांस गाड़ी में भरकर ले जाते समय थाना खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत नेहरूपुर चुंगी के पास गाड़ी के एक्सीडेंट हो जाने पर उक्त बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गये थे जिसके सम्बंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं 453/25 धारा 109(1)/325 बीएनएस व 3/11 पशु क्रूरता अधि० पंजीकृत है तथा ग्राम शाहबाजपुर दौलत बम्बे के पास गोकशी की घटना कारित करने के सम्बंध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं-200/25 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि० पंजीकृत है। अभियुक्त अयूब पर जनपद बुलंदशहर में पांच मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा देहात पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा।
शातिर गोकश बदमाशो से हुई पुलिस की मुठभेड़, जिन्दा गोवंश समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES