बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर पुलिस की शातिर चोरों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायलावस्था में अपने एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार हुआ है। पुलिस में घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस को चोरी के आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस, नकदी व घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद हुई है।
आपको बता दें कि थाना खुर्जा नगर पुलिस गुंडा खेड़ा नहर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक ग्रे रंग की कार आती हुई दिखाई दी जिसको रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुकी तथा बदमाश पुलिस टीम को देखकर कार को तेजी से मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर बदमाशों की कार कुछ दूरी पर पड़े बालू में फंस गई। अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई, पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू सक्सेना पुत्र राजेश सक्सेना निवासी ताहिरपुर शाहदरा दिल्ली तथा अंकित पुत्र भिरंगू नाथ सिंह निवासी ताहिरपुर शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
शातिर चोरों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी घायलावस्था में अपने एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार
RELATED ARTICLES