बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात की पुलिस व स्वाट टीम ने लूट की घटना में वांछित चल रहे दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को 6500 रुपए नकद, एक बाइक व अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान आकाश बाल्मीकि पुत्र मुकेश बाल्मीकि निवासी गांव बिचौला थाना खुर्जा देहात जनपद बुलंदशहर व विकास बाल्मीकि पुत्र मुकेश बाल्मीकि के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना खुर्जा देहात की पुलिस व स्वाट टीम ने रविवार की रात चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। तभी गांव हसनगढ़ की तरफ से एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुके और बाइक को तेजी से मोडकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर कच्चे रास्ते पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई तभी अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा जवाबी फायरिंग में आकाश व विकास के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि बदमाशों ने 02 नवंबर 2024 को थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति से बीस हजार रुपए लूटने की घटना कारित की थी। इसके संबंध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं- 448/24 धारा 309(4)/351(2) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस को 6500 रूपए नकद, एक मोटरसाइकिल व दो तमंचे 315 बोर, पांच जिंदा, दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।