बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही की है। नगर के मोहल्ला पूड़ावाला में छापेमारी के दौरान एक घर से 17 पेटी देशी शराब बरामद की गई। मौके से आरोपी महेशचंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद शराब की कीमत हजारों रुपये आंकी जा रही है।
सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि गुरुवार दोपहर आबकारी प्रवर्तन दल और पुलिस टीम अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पूड़ावाला मोहल्ले में महेशचंद्र ने बिक्री के लिए भारी मात्रा में शराब छिपा रखी है। सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी की गई और तलाशी के दौरान 17 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। आबकारी निरीक्षक नीरज राजोरिया ने कहा कि जनपद में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र के शराब कारोबारियों में खलबली मच गई है।
पुलिस-आबकारी की बड़ी कार्रवाई, 17 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES