बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की पुलिस ने एसएसपी के निर्देशन में क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज लिया और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बुधवार की रात बुलंदशहर की पुलिस मैदान में उतरी। इस दौरान पुलिस ने मार्गो व बाजरों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी आदि की भी जांच की और सभी से संदिग्ध गतिविधि पर निगाह रखने की अपील की।