बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने आ गए जिसके बाद जमकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने एक ही परिवार के दो पक्षों में से तीन महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि मामला बुधवार की रात करीब 11:00 का है। सिकंदराबाद के मोहल्ला गद्दीवाड़ा निवासी एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था बुधवार की रात दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी ने मारपिटाई का रूप लें लिया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया। साथ ही घरों के छतों से फायरिंग भी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक ही परिवार की तीन महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। फायरिंग के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है।