बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मेरठ–बदायूं हाईवे पर गांव गंगावास स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास चल रहे मिट्टी भराव कार्य पर छापेमारी कर पुलिस ने दो डंपर सीज कर दिए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, लेकिन पुलिस को देखते ही खनन माफिया और जेसीबी चालक मौके से फरार हो गए। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी गाड़ियों को मौके पर ही छोड़ भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों डंपर अहमदगढ़ कस्बे के एक व्यक्ति के बताए जा रहे हैं। फिलहाल डंपरों को पुलिस ने थाने में खड़ा करा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो डंपर सीज
RELATED ARTICLES



