निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): विद्युत विभाग में निजीकरण के विरोध में बुधवार को बुलंदशहर की हाइडल कॉलोनी स्थित एससी कार्यालय पर बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने कार्यालय के बाहर टेंट लगाकर धरना देकर प्रदर्शन किया और निजीकरण के खिलाफ आवाज उठाई। समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र द्विवेदी ने कहा निजीकरण का फैसला वापस नहीं लिया गया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे।