बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनिवार को खुर्जा नगर क्षेत्र में स्थित अल्ट्रासाउंड और सिटीस्कैन सेंटरों पर छापेमारी की कार्रवाई की। सेंटर ऐसे चिकित्सकों द्वारा संचालित किए जा रहे थे, जिनकी डिग्रियां ही फर्जी पाई गईं। टीम ने मौके पर अल्ट्रासाउंड और सिटीस्कैन की मशीनों को सीज कर दिया है। छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कई अन्य सेंटर संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से फरार हो गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फर्जी डिग्री और बिना लाइसेंस के चल रहे सेंटरों पर सिलिंग की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
फर्जी डिग्री पर चल रहे अल्ट्रासाउंड-सिटीस्कैन सेंटर पर मारा छापा, मशीनों को किया सीज
RELATED ARTICLES