बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे टिकट की कालाबाज़ारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। आरोपी के पास से लगभग 14 हजार रुपये मूल्य के रेल टिकट, एक कंप्यूटर सिस्टम और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल वह अवैध तरीके से टिकट बुकिंग के लिए कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से यात्रियों को मनमाने दामों पर टिकट बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा था। आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह बिना लाइसेंस के एजेंट बनकर टिकट बुक करता था और यात्रियों से अतिरिक्त पैसे वसूलता था। गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरपीएफ खुर्जा जंक्शन प्रभारी निरीक्षक नंदलाल मीणा ने बताया कि रेलवे टिकट की कॉलेज बाजरे की सूचना मिली थी जिसके बाद सिकंदराबाद के साहनी डिजिटल कंप्यूटर जनसेवा केंद्र पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान प्रशांत सैनी के पास से कई रेल टिकट मिले है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रेलवे टिकट की कालाबाज़ारी का भंडाफोड़, आरपीएफ ने आरोपी को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES