बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बारिश का क्रम शुरू हो गया है। ऐसे में बुलंदशहर जिले में रविवार की रात से शुरू हुई बारिश सोमवार की सुबह तक चली। इस मूसलाधार बारिश में गांव निजामपुर निवासी 21 वर्षीय संजीव सिंह अपने घेर में झोपड़ी में अकेला सोया हुआ था। झोपड़ी के पास ही एक टीन सेड का कमरा बना हुआ था। रात भर ही बारिश से कमरे की दीवार झोपड़ी के ऊपर गिर गई जिसके कारण संजीव मलबे में दब गया। सुबह जब परिजनों ने दीवार गिरी देखी तो मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाकर संजीव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से परिजनों के होश उड़ गए उनका रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं बुगरासी में बस स्टैंड पर दो इमारतें गिर गई। बस स्टैंड पर सदाकत अंसारी की पैथोलॉजी लैब बनी हुई थी। दुकान के ऊपर ही उनका घर बना हुआ था। रात भर हुई बारिश के कारण दो मंजिल बिल्डिंग जमीदोज हो गई। इस इमारत से सटी शाने आलम की स्पेयर पार्ट्स की दुकान भी 35 डिग्री तक झुक गई जिससे दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सदाकत अंसारी का कहना है कि मकान गिरने से दवाइयां खराब हो गई है और उनके करीब छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसी के साथ गांव बुकलाना में एक भैंस नीम के पेड़ के नीचे बंधी हुई थी। अधिक बारिश होने से पेड़ की जड़ कमजोर हो गई जिसकी वजह से पेड़ उखड़ गया और उसके नीचे दबाकर भैंस की मौत हो गई। एसडीएम स्याना रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि मूसलाधार बारिश से निजामपुर में एक युवक की मलबे में दबकर मौत हो गई। इस प्राकृतिक आपदा के तहत आर्थिक सहायता की कार्रवाई शुरू की जा रही है। इसी के साथ बुकलाना गांव में एक किसान की भैंस की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और रजिस्ट्रेशन मिलने पर मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।
बारिश का कहर: मलबे में दबकर मजदूर की मौत, पेड़ गिरने से मरी भैंस
RELATED ARTICLES