बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर के रामलीला मैदान में गुरुवार की रात रावण दहन हुआ जिसे देखने के लिए बुलंदशहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी उपस्थित हुए। रावण के साथ-साथ कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का भी दहन हुआ। परंपरा के अनुसार रावण का दहन किया गया जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।बुलंदशहर की रामलीला में देर रात रावण दहन होता है। गुरुवार को रात श्री राम, रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के बीच युद्ध चलता रहा। इसके पश्चात प्रभु श्री राम ने रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का वध किया और पुतलों का दहन किया। रावण दहन देखने के लिए लोग दूर-दूर से आए। सुरक्षा की दृष्टि से दमकल विभाग की गाड़ी भी तैनात रही।
बुलंदशहर में हुआ रावण दहन
RELATED ARTICLES