बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र में कुराना टोल प्लाजा को लेकर स्थानीय निवासियों ने टोल फ्री की मांग उठाई है। जनकल्याण सहयोग समिति के अध्यक्ष रामकुमार कौशिक ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर गुलावठीवासियों के लिए टोल छूट की मांग रखी है। गुलावठी से कुराना टोल प्लाजा महज पांच किलोमीटर की दूरी पर है। यहां मासिक पास की सुविधा जरूर उपलब्ध है, लेकिन इसका लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलता है जो रोजाना इस मार्ग से गुजरते हैं। आम जनता और प्राइवेट वाहन चालकों को हर बार टोल चुकाना पड़ता है। वहीं, टैक्सी चालक भी यात्रियों से 150 से 200 रुपये प्रति यात्रा अतिरिक्त वसूल रहे हैं, जिससे आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
रामकुमार कौशिक ने अपने पत्र में गंभीर मरीजों के लिए भी टोल छूट की मांग की है। उन्होंने कहा कि गुलावठी में पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं, ऐसे में लोग हापुड़ इलाज के लिए जाते हैं। लेकिन एंबुलेंस की भारी कमी के चलते अक्सर प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। फिलहाल सिर्फ एंबुलेंस को टोल से छूट मिलती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजमर्रा की जरूरतों, रोजगार और इलाज के लिए उन्हें बार-बार टोल से गुजरना पड़ता है। ऐसे में टोल शुल्क उनके लिए एक अतिरिक्त बोझ बन चुका है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करें।
कुराना टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों के लिए टोल फ्री की गुहार
RELATED ARTICLES




