बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली देहात क्षेत्र में एनएच-34 पर सलीम कट के पास मंगलवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि देहात थाना प्रभारी ने बताया कि आपको बता दें कि मृतक की शिनाख्त कराई जा रही है। आस-पास के लोगों ने बताया कि यह युवक यही घूमता रहता था और भीख मांगता था। उसकी उम्र लगभग 36 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खुर्जा में सड़क हादसा: अज्ञात युवक की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES