बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के एनएच-34 पर एक रोडवेज बस और सड़क किनारे खड़े कैंटर की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस ड्राइवर, कंडक्टर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और मामले से पुलिस को अवगत कराया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, एनएच किनारे खड़ा कैंटर पौधों में पानी डालने का काम कर रहा था, तभी पीछे से रोडवेज बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर के साथ एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया। बस और कैंटर दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रोडवेज बस व कैंटर की भिड़ंत, बस ड्राइवर-कंडक्टर समेत तीन गंभीर रूप से घायल
RELATED ARTICLES




