बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र में मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे पर जटपुरा के पास बुधवार की देर रात रोडवेज बस व टेंपो की भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो चालक 28 वर्षीय रिंकू हरदोई निवासी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, टेंपो चालक फरीदाबाद में टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की रात करीब 11 बजे मृतक टेंपो से फरीदाबाद जा रहा था जैसे ही वह मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे पर जटपुरा गांव के पास पहुंचा तभी बुलंदशहर की ओर से आ रही रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो चालक बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो चालक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि मृतक के दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान कर मामले से परिजनों को अवगत करा दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रोडवेज बस व टेंपो की हुई भिड़ंत, मौत
RELATED ARTICLES