बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी परिसर में स्कूली छात्राओं ने थाना प्रभारी समेत अन्य कर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी नन्ही छात्रा बहनों को उपहार दिए जिन्हें पाकर सभी बहने काफी खुश हो उठी। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। छात्राओं ने बताया कि पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर व काफी गर्व महसूस कर रही हैं। इस अवसर पर माहौल थोड़ा भावुक हो गया।
स्कूल की छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधा रक्षा सूत्र
RELATED ARTICLES