बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव रोहिंदा मीरपुर के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान हाथरस निवासी ओपेंदर पुत्र रामवीर सिंह के रूप में हुई है। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची खुर्जा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि फरार वाहन चालक की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है।
सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत, चालक फरार
RELATED ARTICLES