बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ले में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऊर्जा निगम की टीम ने छह लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जिसके बाद बिजली चोरी करते पकड़े गए सभी छह लोगों के खिलाफ अधिशासी अभियंता ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया और सिकंदराबाद नगर के मोहल्ले के छह घरों में हो रही बिजली चोरी करते लोगों को पकड़ा। अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा का आरोप है कि आरोपी कुल 17 किलोवाट बिजली चोरी करते पाए गए। पकड़े गए आरोपियों में नई बस्ती बंसल सिनेमा के पीछे निवासी मीना पत्नी शरीफ, यासीन पुत्र युसूफ निवासी मोहल्ला नई बस्ती, शहजाद पुत्र साबिर, अनिल पुत्र हरपाल, फईम पुत्र कल्लू और आकिल निवासी मोहल्ला झारखंडी खदरा शामिल है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिकंदराबाद: बिजली चोरी करते छह लोगों को पकड़ा, हुआ मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES