बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव बिलसुरी में स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके लिए गांव में जगह चिन्हित कर ली गई है। गांव में स्टेडियम बनने से क्षेत्र की प्रतिभाओं को लाभ मिलेगा। जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव किया जा रहा है जिसे जल्दी ही शासन को भेजा जाएगा।
जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा ने बताया कि गांव बिलसुरी में स्टेडियम बनाने के लिए जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव तैयार होने के बाद स्टेडियम के निर्माण पर खर्च होने वाली राशि का आकलन किया जाएगा। स्टेडियम में सभी तरह की सुविधा होगी।
सिकंदराबाद: गांव बिलसुरी में बनाया जाएगा स्टेडियम, जगह हुई चिन्हित
RELATED ARTICLES