बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में एक युवक द्वारा चलती गाड़ी की डिग्गी पर खड़े होकर स्टंट करने का मामला सामने आया है। मामले से जुड़ी वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सिकंदराबाद में सिरोधन रोड क्षेत्र की व्यस्त सड़कों में से एक है यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना लगा रहता है। मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें देखा जा सकता है कि चलती गाड़ी के पीछे डिग्गी पर खड़ा होकर एक युवक स्टंट कर रहा है। जरा सी लापरवाही मौत का कारण बन सकती है। @khansarfaraj403 भी वीडियो पर लिखा हुआ है। लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।