बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर से जहांगीराबाद को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इस समय पूरी तरह बदहाल हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह पड़े गड्ढे और बिखरी बजरी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। बारिश के दिनों में सड़क की हालत और ज्यादा खराब हो जाती है। हालत यह है कि दोपहिया वाहन चालक हर समय फिसलने और हादसे के डर से गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। सड़क पर गड्ढों के कारण ट्रैफिक जाम और हादसों का खतरा लगातार बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से सड़क की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि उन्हें इस परेशानी से राहत मिल सके।
शिकारपुर-जहांगीराबाद मार्ग गड्ढों में तब्दील, राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें
RELATED ARTICLES




