बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में जल्द ही स्वच्छता अभियान को नई ताकत मिलने जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत 16 लाख रुपए से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए शिकारपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर में जमीन चिह्नित कर विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जिला पंचा यत राज अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि शासन से स्वीकृति और धनराशि प्राप्त होते ही यूनिट का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस यूनिट के शुरू होने से गांव-गांव में इकट्ठा होने वाले प्लास्टिक कचरे का निस्तारण हो सकेगा और पर्यावरण संरक्षण के साथ ग्रामीणों को साफ-सुथरा माहौल भी मिलेगा।
शिकारपुर: प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट की होगी स्थापना
RELATED ARTICLES