बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात कलेक्शन एजेंट से तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने 7 लाख 50 हज़ार रुपये की लूट कर ली। लूट की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा गया। एजेंट घटना के वक्त कलेक्शन कर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर एसएसपी सहित कई आला अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। पीड़ित एजेंट से पूछताछ के आधार पर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एम टीम का गठन किया है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शिकारपुर: कलेक्शन एजेंट से 7.5 लाख रुपये की लूट, जांच जारी
RELATED ARTICLES