हरिद्वार में बुलंदशहर के शिव भक्त की मौत
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक की पहचान बुलंदशहर के मोहल्ला रामगढ़ी निवासी 35 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है जो अपने छोटे भाई सतीश और अन्य साथियों के साथ सोमवार शाम को कांवड़ लेने हरिद्वार गया था।
मामला मंगलवार की सुबह का है जब गंगा स्नान के बाद प्रदीप व उसके साथी पैदल नीलकंठ की यात्रा पर निकल पड़े। शाम करीब पांच बजे रास्ते में प्रदीप की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जहां उसके भाई व अन्य साथी कांवड़ियों ने उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रदीप की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मौहल्ले में शोक की लहर है परिजन और परिचित प्रदीप का शव लेने नीलकंठ के लिए रवाना हो गए हैं।