बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर की पुलिस ने सिद्धार्थ चंद्रा की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को घटना में प्रयुक्त बाइक, आलाकत्ल रस्सी व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। दरअसल 24 सितंबर 2025 को पुलिस को अनूपशहर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद दौलतपुर रोड पर सड़क किनारे युवक का शव मिला था। यह शव सिद्धार्थ चंद्र पुत्र त्रिलोकी चंद्र निवासी जसोदिया एंक्लेव फतेहाबाद रोड थाना ताजगंज जनपद आगरा का था लेकिन बबलू ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक की पहचान अपने चाचा ओंकार के रूप में की थी जबकि ओमकार 3 वर्ष पहले ही मर चुका है।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि बब्लू के चाचा ओमकार की मृत्यु 03 वर्ष पूर्व हो चुकी है। बब्लू से पूछताछ करने पर मृतक की शिनाख्त सिद्धार्थ चन्द्रा उपरोक्त के रूप में हुई। मृतक को होटलो में रहाना पंसद था। घर पर कम ही रहता था। होटल में मृतक की मुलाकात 03-04 वर्ष पूर्व ब्बलू शर्मा से हुई, जो रुम अटेन्डर का काम करता था। जिसका काम मृतक के शोक पूरे करवाना था। मृतक के खाते में काफी पैसा था जिसकी जानकारी बब्लू शर्मा को हो गयी थी तथा मृतक द्वारा यूपीआई करते समय बब्लू ने मृतक का यूपीआई पिन देख लिया था। उसने अपने साथी संजू उर्फ मोहित व नितेश शर्मा के साथ मृतक का पैसा हड़पने की योजना बनाई। मृतक द्वारा बब्लू शर्मा से कहा था कि होटल का किराया ज्यादा है। एकांत में कोई सस्ता मकान दिलवा दो। बब्लू द्वारा एक मकान किराये पर लिया तथा 22 सितम्बर 2025 की रात्रि में मृतक को शिफ्ट कर दिया। मृतक की देखभाल के लिए अपने भाई अंकित को छोड दिया था। बब्लू के भाई अंकित ने उसे फोन कर कहा कि मृतक गाली गलौच कर उसे परेशान कर रहा है। 23 सितम्बर 2025 को बब्लू शर्मा, सन्जू उर्फ मोहित व नितेश मोटरसाइकिल पर आये और मृतक को अपने साथ ले गये। जहांगीराबाद दौलतपुर रोड पर ग्राम लोधई के पास सडक किनारे खेत में रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी तथा फरार हो गये। अभियुक्त बब्लू शर्मा द्वारा मृतक का यूपीआई ऐप अपने फोन में चलाकर मृतक के खाते से 05 लाख 48 हजार रुपये अलग-अलग खातो में ट्रांसफर कर लिये। पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जिन-जिन बैंक खातों में पैसा गया हैं उन सभी खातों को फ्रीज कराया गया हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बब्लू शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी पंचशील कॉलोनी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर। (स्थायी निवासी ग्राम खलीलपुर थाना धनारी जनपद सम्भल।), मोहित उर्फ संजू पुत्र विनोद कुमार निवासी भैरोली थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर। (हाल निवासी-गांव छपरोला थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।), नितेश शर्मा पुत्र चन्द्रपाल निवासी पंचशील कॉलोनी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
सिद्धार्थ चंद्रा की हत्या का खुलासा: गुमराह करने के लिए की थी मृतक की गलत पहचान, तीन गिरफ्तार
RELATED ARTICLES