बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी द्वितीय के रहने वाले सुधीर से नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख रुपए ठग लिए। मामले में पीड़ित थाने पहुंचा और थाना जहांगीराबाद के गांव खालौर के रहने वाले दो भाइयों के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि आवास विकास कॉलोनी निवासी सुधीर कुमार ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कुछ समय पहले थाना जहांगीराबाद के गांव खालौर निवासी दो सगे भाई निशांत और कौशिक ने उन्हें एफसीआई में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। पीड़ित ने दोनों आरोपियों से अपने छोटे बहनोई राहुल की नौकरी लगवाने की बात की। पीड़ित ने वर्ष 2018 से 2019 के बीच छह लाख रुपए आरोपियों को दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने झूठ बोलकर पीड़ित को कोलकाता बुलाया और कहा कि उनकी ज्वाइनिंग वही होगी। आरोपियों ने एक अधिकारी का स्थानांतरण होने के बात कहते हुए कुछ दिन रुकने के लिए कहा। इसके बाद आरोपियों ने न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपए वापस किए। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।