बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में सर्दियों से पहले उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने सड़क हादसों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब रोडवेज की बसों में चालक के झपकी लेते ही अलर्ट करने वाला एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाया जाएगा। यह डिवाइस चालक के नींद में जाते ही बस के भीतर बीप-बीप की आवाज करेगा और साथ ही कंट्रोल रूम को मैसेज भेज देगा। फिलहाल इस डिवाइस का परीक्षण गाजियाबाद डिपो की दो बसों में किया जा रहा है। परीक्षण सफल होने पर बुलंदशहर डिपो की 103 बसों में भी इसे लगाया जाएगा। इनमें निगम और अनुबंध की वे सभी बसें शामिल हैं, जो बुलंदशहर से गाजियाबाद, कौशांबी और लंबे रूटों पर संचालित होती हैं। यह डिवाइस सेंसर युक्त है और सीधे बस के स्टेयरिंग और एक्सेलरेटर से जुड़ा रहेगा। यदि चालक कुछ सेकंड तक हरकत नहीं करेगा तो यह तुरंत एक्टिवेट होकर अलर्ट जारी कर देगा। बुलंदशहर डिपो के एआरएम परमानंद ने बताया कि चालकों को झपकी से बचाने के लिए गाजियाबाद डिपो की दो बसों में डिवाइस लगाकर परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण सफल होने के बाद बुलंदशहर डिपो की सभी बसों में यह लगाया जाएगा।
नींद नहीं ले सकेगी बस चालक की जान, यूपी रोडवेज में लगेगा एंटी स्लीपिंग डिवाइस
RELATED ARTICLES