बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर में रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामासारथी) द्वारा आयोजित भव्य होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी बुलंदशहर ने होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस परिवारों सहित जवानों ने उत्साहपूर्वक स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न रोगों की जांच कर मुफ्त परामर्श दिया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस कर्मियों के कठिन ड्यूटी शेड्यूल को देखते हुए इस तरह के शिविर बेहद उपयोगी हैं। वामासारथी द्वारा लगातार पुलिस परिवारों के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की भी उन्होंने सराहना की।
होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का एसएसपी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
RELATED ARTICLES




